कृषक के बेटे ने पांचों विषय में विशेष योग्यता प्राप्त कर बनाये 90.8 प्रतिशत अंक
बैतूल । श्री विनायकम विद्यालय बैतूल के कक्षा 12वीं के छात्र यश ने हिन्दी में 84, अंग्रेजी में 86, गणित में 95, भौतिक में 97, रसायन में 92 अंक लेते हुये कुल 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। कृषक नरेश जैन के पुत्र यश भविष्य में मानिंग इंजीनियर बनना चाहता है व अपनी सफलता का श्रेय आर जैन साइंस क्लासेस के संचालक रूदेश जैन व अपने माता पिता को देते हैं। उनकी इस सफलता के लिये निलेश जैन, कनकलता जैन, केतकी जैन आदि इष्टमित्रों ने बधाई दी है।

Betulcity.com