बैतूल। अटल सेना के तत्वावधान में कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन देकर मानसिक विकलांगों को शीघ्र पेंशन प्रदान करने की बात कही। इस संबंध में सेना संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान(केन्डु बाबा) ने बताया कि लगभग 250 मानसिक विकलांगों को 6 माह से अधिक बीत जाने के बाद उनको 500 रूपये मिलने वाली पेंशन नहीं मिल पाई है। श्री चौहान ने बताया कि ये हितग्राही रोजगार नहीं कर पा रहें हैं जिस कारण इन्हें इस पेंशन की सख्त और तत्काल आवश्यकता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल इन्हें पेंशन दिलवायी जाये। ज्ञापन देते समय आधा सैकड़ा विकलांग हितग्राही उपस्थित थे।

Betulcity.com