बैतूल। शिक्षक संघ मप्र भोपाल की प्रांतीय बैठक विगत दिनों परशुराम मंदिर भोपाल में संपन्न हुई। इसमें संगठन की आगामी कार्य योजना विस्तृत रूप से प्रांताध्यक्ष सदानंद मिश्र द्वारा चर्चा की गयी। प्रांतीय संगठन मंत्री गौरीशंकर दुबे ने बैठक में बताया कि प्रांत की वर्ष में दो बैठक तथा संभाग की वर्ष में 4 बैठक विधिवत आयोजित की जायेगी। इसका प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। होशंगाबाद संभाग के प्रभारी के रूप में शिवराज सावलेकर को नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रांतीय बैठक में प्रांताध्यक्ष द्वारा विकासखंड चिचोली में शिक्षक विरोधी अधिकारी रवैया अपना रहें है इस पर शिक्षा विभाग के प्रशासकीय अधिकारी की घोर निंदा कर उनके विरूद्ध अब सिर्फ कार्यवाही का प्रांतीय सहमति ने आश्वासन दिया है।

Betulcity.com