बैतूल। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) द्वारा महाप्रबंधक एसपी दुबे को विगत दिनों ज्ञापन सौंप कर विद्युत कॉलोनी टिकारी के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट एवं बाउंडरी की मांग की गई थी। अध्यक्ष प्रकाश मांडवे ने बताया कि गेट व बाउंडरी के अभाव में आसाजिक तत्व कॉलोनी में आ जाते थे जिससे रहवासियों को असुरक्षा एवं असुविधा हो रही थी। श्री दुबे द्वारा इस मांग को संज्ञान में लेते हुए गेट एवं बाउंडरी निर्माण का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। संघ ने इसके लिए श्री दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Betulcity.com