बैतूल। बैतूल जिले में महाविद्यालय व स्कुलों में अध्ययनरत् हजारों छात्र-छात्राएं का छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कॉलेज व स्कुलों के छात्रों द्वारा संबंधित अधिकारियों को विधिवत आवेदन प्रस्तुत किए गए। इसके बाद भी छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। निजी कॉलेज विवेकानंद महाविद्यालय में 2015-16 में अध्ययनरत् एससी,एसटी के छात्रों को आवासीय छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है। इस समस्या को लेकर बुधवार को एनएसयूआई बैतूल के द्वारा सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि वीवीएम कॉलेज में सत्र 2014-15 में ओबीसी के छात्रों को छात्रवृत्ति अप्राप्त है।
श्री खातरकर ने कहा कि भाजपा के शासन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विद्यार्थियों के आर्थिक सहायता की बात की जाती है परन्तु जमीनी हकीकत यह है कि जिले के अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रवृत्ति उनका एकमात्र सहारा है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने की दशा में जिले के हजारों छात्र आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रहें हैं।
श्री चौहान के द्वारा सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहें हैं। ज्ञापन में उल्लेख है कि छात्रवृत्ति शीघ्र नहीं मिलने की दशा में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव ब्रजेश माली, ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, आईटी सेल अध्यक्ष निखिल सिंह राजपूत, जितेन्द्र इवने, आकाश गांगारे, दिलीप मायवाड़, योगेश लिखितकर, सचिन विश्वकर्मा, सुमित नागले, अनीस शेषकर, गौरव बारस्कर, संतोष कुमरे, जैस मालवीय, मनोज कुमरे, गोविंद उइके, आशीष तारे, प्रभु इवने, ओम राठौर, कलीराम धुर्वे, योगेश माली, शीतल परिहार, गिरीराज चौकीकर, जितेन्द्र साहू, आशीष धोटे, सुबोध धुर्वे, रितेश जावलकर आदि सैंकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे।