बैतूल। जिला न्यायालय परिसर में आज सुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अभिनंदन कुमार जैन द्वारा एडीआर सेंटर भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण उपस्थित थे।
एडीआर सेंटर के माध्यम से जहां इस सेंटर में लोक अदालतों का आयोजन किए जाएंगे वहीं पक्षकारों को यह संपूर्ण सुविधा इस सेंटर में प्रदान की जाएगी। 56 लाख की लागत से निर्मित किए जाने वाले एडीआर सेंटर में लोक अदालतों के अलावा अधिवक्तागणों के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा प्रकरणों के निपटारे के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले पक्षकारों को दी जाने वाली सुविधाओं में विश्राम करने, शौचालय और बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। इस सेंटर में मीटिंग हाल भी निर्मित किया जाएगा। जहां अधिवक्ताओं की सभाएं आयोजित करने और अधिवक्ताओं के अध्ययन के लिए लाईब्रेरी भी निर्मित की जाएगी। भूमिपूजन अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष जैन, अजीत चौधरी, स्वदेश त्रिवेदी, प्रशांत गर्ग, अवध हजारे, संजय शुक्ला, राजेश गावंडे, सोमेश त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

Betulcity.com