बैतूल। एम शिक्षा मित्र के विरोध में अपनी मांगों के समर्थन में गुरूवार को कर्मचारी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल होंशगाबाद कमिश्नर उमाकांत उमराव से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधि मंडल मं मनोज राय, नारायण सिंह नगदे, मदनलाल डढोरे एवं सुभाष सिंह ठाकुर के साथ होशंगाबाद एवं हरदा जिले के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री उमराव ने कहा कि आप लोगों का वेतन नहीं रूकेगा, शिक्षक ईमानदारी से काम करे और अन्य मांगों पर भी विचार किया जाएगा। समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह नगदे ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। रा’य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज राय ने श्री उमराव के आश्वसन के बाद उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
