बैतूल। समाधान सेवा समिति के तत्वावधान में कल 7 जनवरी को दीर्घायु अस्पताल लिंक रोड में पाईल्स, फिशर, भगंदर रोग निवारण दो दिवसीय शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे शाम 7 बजे तक किया गया है। जिसमें औरंगाबाद के डॉ. शम्स उलहक, डॉ. प्रेम, (पाईल्स रोग विशेषग) डॉ. विक्रम साबले अपनी सेवाएं देंगे। दीर्धायु हास्पीटल संचालक डॉ. विक्रम साबले ने उक्त बीमारियों से ग्रस्त लोगों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Betulcity.com