बैतूल। मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान डॉ. ईश्वर सिंह चौहान संगठन के प्रदेश सचिव तिरूपति जोशी की माता स्व. कल्पना जोशी एवं सह सचिव अजय दुबे के पिता स्व. रामचंन्द्र दुबे को श्रद्धांजली कार्यक्रम में 17 व 18 अगस्त को 4 बजे उपस्थित रहेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने बताया कि श्री चौहान के साथ महासंघ के कार्यवाह अध्यक्ष रमेश भाटिया आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

Betulcity.com