बैतूल। समग्र शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ बैतूल के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नारायण सिंह नगदे ने बताया गया है कि शिक्षक संवर्ग की दो सूत्रीय मांग समयमान वेतनमान एवं पदनाम है, विगत शिक्षक दिवस पर शासन के मंत्रीयों ने भोपाल में एक सरकारी आयोजन में मंच से समयमान के साथ सहायक शिक्षकों के एकमुश्त पद अपग्रेड करने की सार्वजनिक घोषणा की थी। प्रांतीय समग्र शिक्षक संघ के तमाम प्रयासों और संघर्ष के बाद समयमान वेतनमान का मामला निर्णय की स्थिति में आ चुका है लेकिन आदेश जारी न होने पर प्रांतीय आव्हान पर शिक्षक संवर्ग द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस का बहिष्कार भोपाल में मप्र शासन के शिक्षा मंत्री विजय शाह के निवास पर धरना देकर करेगें। सभी ब्लाक संयोजक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहॅुचकर कर शिक्षक दिवस का बहिष्कार करें।

Betulcity.com