बैतूल। वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में 5 से 8 अक्टुबर तक पुलिस ग्राउंड बैतूल में माडर्न, खो-खो, कब्बड्डी और तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रांतीय खेलकूद प्रमुख शंभुसिंह चौहान और अध्यक्ष दुर्गादास उइके ने बताया कि कार्यक्रम शुभारंभ खेलकूद पर उद्बोधन एवं शोभा यात्रा के साथ होगा और ईनाम वितरण 8 अक्टुबर को किया जाएगा। संयोजक बबला शुक्ला व जिला खेलकूद प्रमुख अक्षत उईके ने बताया कि मार्डन, खो-खो में (सब जूनियर) 12 से 14 वर्ष के केवल बालक, कबड्डी जूनियर में 16-17 वर्ष बालक-बालिका, तिरांदाजी बालक-बालिका 14-16, 17-18 बालक-बालिका, सीनियन पुरूष 20 वर्ष से उपर तिरांदाजी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सचिव पूरनलाल परते और संगठन मंत्री ब्रजलाल ढाकरे ने बताया कि प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत चर्चा के लिए आज 1 अक्टुबर को 11 बजे होटल रामकृष्ण करगिल चौक बैतूल में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई है।

Betulcity.com