बैतूल। कोल माइंस सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ समिति की बैठक आज रविवार शहीद भवन बैतूल में सुबह 11 बजे आयोजित की गई है। अध्यक्ष बीएल सोनी ने बताया कि बैठक में नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत और पदों की शपथ एवं पदभार दिया जाएगा, आमला में कार्यालय का शुभारंभ व बैतूल और मुलताई दोनो शाखाओं के पदाधिकारियों का स्वागत केन्द्रीय कमेटी बैतूल द्वारा संपन्न कराया जाएगा। बीएल सोनी ने बताया कि संरक्षक दिनकर साहू द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई जाएगी। श्री साहू ने सभी पेंशनधारियों को उपस्थित होने की अपील की है।

Betulcity.com