बैतूल। सरस्वती विद्या मन्दिर कालापाठा बैतूल के कन्या भारती एवं कशोर भारती की छात्र-छात्राओं का वन संचार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । ब’चों को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर और वन को करीब से जानने के लिए प्राचार्य अशोक कुमार दुबे एवं आचार्य-दीदियों के मार्गदर्शन में भोपाली (छोटा महादेव) ले जाया गया । जहां भैया-बहिनों की साहसिक यात्रा सहभोज एवं देवदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस मौके पर किशोर भारती अध्यक्ष भैया अमन खाड़े एवं कन्या भारती अध्यक्ष बहिन मेघा पवार व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
