बैतूल। नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस द्वारा विगत दिनों जिले के शिक्षित बेरोजगार छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। जिनमें विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिए गए। इस संबंध में नि:शुल्क कोचिंग के संचालक राजेश सरियाम ने बताया कि प्रतियोगिता में सैंकड़ों ब”ाों ने हिस्सा लिया था और सभी छात्रों को राजेश सरियाम की ओर से नि:शुल्क नोट्स प्रदान किए गए थे। प्रतियोगिता में टॉप टेन छात्र-छात्राओं को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के साथ भोजन का अवसर मिला वहीं संस्था की ओर से भीमपुर की छात्रा दामिनी माकोड़े ने नागपुर से मुम्बई हवाई यात्रा एवं पंाच सितारा होटल में डिनर दिया गया। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भोजन के दौरान अपनी तरफ से छात्र-छात्राओं को कुकरू खामला पिकनिक पैकेज टूर देने की बात कही। इस मौके पर कोचिंग में अपनी सेवाएं देने वाले अजय सिरसाम, विजय इवनाते आदि उपस्थित थे।
