बैतूल। मप्र पटवारी संघ अपना चरणबद्ध आंदोलन का आगाज हो चुका है जिसके अंतर्गत आज सोमवार को जिला पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पंवार के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों और सदस्य की उपस्थिती में मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रचार मंत्री विवेक मालवी और सचिव सुभाष पंवार ने बताया कि शासन द्वारा पटवारी संघ की मांगों का निराकरण नहीं करने से पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है। उ”ा न्यायालय खंडपीठ जबलपुर के आदेश एवं शासन के आश्वासन और घोषणाओं के उपरांत भी संघ द्वारा जनहित को मद्देनजर रखते हुए विगत हड़तालों से वापस अपने कार्य पर लौटे थे। हड़तालों के समाप्ति पश्चात आश्वासन एवं घोषणाओं का शासन द्वारा आदेश पारित नहीं किया गया। बार-बार मंत्री, प्रमुख सचिव, निज प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र सौंपकर निवेदन किया गया। जिससे मप्र पटवारियों में शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। संघ के उपाध्यक्ष संजय मोरे, श्रीमती कांता परते, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ ने बताया कि संघ विगत कई समय से अपनी लंबित मांगों पटवारियों को ग्रेड पे 2100 के स्थान पर 2800 दिया जाए, पटवारियों का पद वर्तमान कार्यप्रणाली के आधार पर तकनीकी घोषित किया जाए, प्रमोशन का लाभ डीपीसी के आधार पर दिया जाए, महिला पटवारियों को प्रदेश स्तर पर स्वे’िछक स्थानांतरण की सुविधा, वेब जीआईएस साफ्टवेयर का सरलीकरण किया जाए को लेकर संघर्ष कर रहा है। सहसचिव यशवंत वटके, सहप्रचार मंत्री कमल किशोर धोटे और उपाध्यक्ष सत्यपाल मोहने ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा मांगे पूरी नहीं होने दशा में चरणबद्ध आंदोलन की दिनांकवार रूपरेखा तैयार की जा चुकी है जिसमें 15 दिनों की अर्जित अवकाश का आवेदन सौंपना, जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपना, काली पट्टी बांधकर और अतिरिक्त हल्कों का त्याग कर बस्ता सौंपना व भू अभिलेख के अलावा अन्य सभी कार्यो का बहिष्कार, प्रदेश स्तरीय विशाल रैली और सीएम हाउस का घेराव, अनिश्चित कालीन हड़ताल की रूपरेखा तैयारी की जा चुकी है। ज्ञापन सौंपते समय जिले के पटवारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Betulcity.com