बैतूल। विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा जॉब ओरियेंटेड बैतूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत मशरूम संवर्धन पर कार्यशाला प्राचार्य डॉ.के खासदेव की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर मशरूम संवर्धन कार्यशाला विशेषज्ञ विकास भनोरे(विक्रम मशरूम यूनिट) सिलपटी द्वारा छात्र-छात्राओं को मशरूम संवर्धन पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मशरूम संवर्धन कम लागत में एक अ’छा रोजगार स्थापित कर अ’छी आय अर्जित की जा सकती है। वनस्पती विभाग के प्रो.लहरपुरे ने मशरूम की प्रजाति और महत्व पर प्रकाश डाला। जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष व विगत 9 वर्षो से मशरूम संवर्धन पर कार्य कर रहे एसआर गायकवाड़ ने कहा कि रोजगार की समस्या का समाधान हमें स्वयं ही तलाशना होगा। मशरूम व्यवसाय में आर्थिक प्रगति के अ’छे अवसर हैं। आभार प्रो.राजेश हनोते ने व्यक्त किया। कार्यशाला को प्रो.संदीप राने, प्रो.ध्यानवी कनाठे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।