बैतूल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ाघाट में जिला अस्पताल बैतूल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.जगदीश घोरे द्वारा ब”ाों का स्वास्थ्य परीक्षण और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य संस्था के डॉ.गोविंद साहू स्कूल स्टाफ का मधुमेह परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर डॉ.जगदीश घोरे ने ब”ाों को संबंोधित करते हुए कहा कि आप मैदान पर जितना परिश्रम करेंगे उतना ही कम बीमार होंगे। उन्होने ब”ाों से कहा कि अपने आस-पास स्व’छ वातावरण, पौष्टिक भोजन और नियमित खेलकूद पर ध्यान दो। क्लब अध्यक्ष ब्रज मोहन भट्ट ने ब”ाों से आव्हान किया कि वे सभी को तम्बाकू और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। संचालन ड्रिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन डॉ. रामप्रकाश गुगनानी ने पालकों से अपील की, कि वे ब”ाों को मैदान पर जाने के लिए प्रोत्साहित करें। संचालन ड्रिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन डॉ. रामप्रकाश गुगनानी ने और आभार लायन डॉ.अनिल गोठी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन विवेक पटेल, लायन नीलम दुबे, लायन अल्का तातेड़, प्राचार्य श्रीमती वराठे सहित स्टॉफ मौजूद था।
