बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय बैतूल में प्रबंधन द्वारा कॅरियर गाईडेंस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष डॉ.ओपी राठौर ने हायर सेकेंडरी में प्रथम स्थान 85 प्रतिशत श्रेया पंवार, द्वितीय अभिनव वसूले 84 प्रतिशत, तृतीय स्थान सौरभ हारोड़े ने 83 प्रतिशत सहित कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर शाला के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए बच्चों को भविष्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं वाणिज्य के क्षेत्र में अवसर के लिए मार्गदर्शन दिया। संचालक अनिल राठौर ने स्कूली शिक्षा के बाद व्यवसायिक शिक्षा के संबंध में अवगत करते हुए कहा कि स्कूल का उत्कृष्ठ परिणाम बोर्ड कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाली पद्धति सायक्लिक टेस्ट, सतत् मूल्यांकन, स्मार्ट क्लास, पाठ्यक्रम का विभाजन, ब्लु प्रिंट के तहत समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतू स्कूल प्रबंधन की मेहनत का नतीजा है। सचिव रिशांक राठौर ने कम समय और कम मेहनत में योजनाबद्ध तरीके से सफलता अर्जित करने के टिप्स दिए।
माईंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सुरेश शेषकर ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के तरीके बताए। प्राचार्य सरेश चढ़ोकार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण मौजूद थे।