विद्यालयीन खेल महाकुंभ 21से 24 दिसम्बर तक चलेगा। वार्षिक खेल उत्सव के पहले दिन नर्सरी से कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। नर्सरी से कक्षा पांचवी के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल जैसे- बलून ककड़ी गेम, स्टॉप वॉक, ड्राप द् बेल, कारपेट रेस, कलेक्ट मार्बल्स, कॉटन बॉल विथ स्पून, बाधा दौड़, ब्लाइंड फोल्ड रेस, बॉटलिंग वॉटर, अम्ब्रेला लॉपिंग, ज़िग ज़ैग रेस, विंग विंग फनी गेम, बलून बैलेंस इत्यादि नवीन व् रचनात्मक संकल्पना पर आधारित खेल खेले गये।
यही नहीं, इस वर्ष छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके पालकों व् अभिभावकों को भी विद्यालय द्वारा इस वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया, जिसमें अधिक से अधिक पालकों व् अभिभावकों ने विभिन्न खेलवर्गों में अपने खेल का जादू दिखाया। वहीं कक्षा छटवीं से 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए राइफल शूटिंग, शतरंज, वॉलीबॉल, फुट एंड हैण्ड, कबड्डी और क्रिकेट जैसे गेम्स करवाए जा रहे हैं। खेल महाकुम्भ के पहले दिन जिला खेल अधिकारी श्री जे. डी. वर्मा जी, खेल सचिव श्री आशीष पांडे जी तथा श्री धर्मेंद्र पंवार जी के आतिथ्य में खेल महाकुंभ का आधिकारिक उद्घाटन किया गया।
इस खेल महाकुंभ में कल यानि 24 दिसम्बर को अलग अलग वर्गों में विभिन्न खेल जैसे- सपोर्ट द् पार्टनर, फोर्क एंड स्ट्रॉ, वेजिटेबल रेस, फुट एंड हैण्ड, बलून गेम, कंगारू रेस,थ्री लेग रेस , वॉलीबॉल एवं क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन श्री महेश अग्रवाल जी, श्री राजू पगारिया जी, श्री तिलक पगारिया जी एवं श्री योगेश पोटे जी के आतिथ्य में किया जाएगा।