एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी के नेतृत्व में शांति न्याय और सद्भावना के लिए एक वैश्विक पदयात्रा बैतूल में प्रवास के दौरान राजगोपाल पीवी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जैन दादावाड़ी में पौधारोपण किया। इस मौके पर एनवायपी के स्वयंसेवकों ने राजगोपाल पीवी के समक्ष शपथ ली की वे इन पौधों का वृक्ष बनने तक संरक्षण करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा योजना के संरक्षक डॉ.महेन्द्र गिरी, अध्यक्ष रामनारायण शुक्ला, रघुनाथ राने, रूपेश ठाकरे, निमेश चिमनिया, गणेश धोटे, इबरार कुरैशी, प्रो.संतोष पंवार, फरहाना शेख, निलेश चढ़ोकार, अविनाश जावलकर, ललित तायवाड़े, संजय कलमें आदि मौजूद थे।