डॉन बास्को स्पोटर््स एकेडमी के तत्वावधान में खेल सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता डॉन बास्को के मैदान पर संपन्न हुई। सचिव रोहित महाते इस प्रतियोगिता में बैतूल शहर की चुनिंदा 8 टीमों ने हिस्सा लिया और फाईनल मुकाबले में विनायम क्लब को शिकस्त देकर जयहिंद क्लब विजेता रही। एकेडमी के अध्यक्ष फादर सुमित लूगुन प्रभु के दिखाए हुए सत्य व शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रमेश काले, तरूण वैद्य, सुरेश यादव, अनिल अग्रवाल, का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता का लुत्फ सैंकड़ों खेल प्रेमियों ने उठाया।