श्री अग्रसेन महाराज गु्रप ऑफ इंस्टीट्युश्ंस बैतूल द्वारा खेल महाकुंभ का समापन संस्था अध्यक्ष अनिल राठौर, डॉ.ओपी राठौर, रिशांक राठौर की उपस्थित में हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अनिल राठौर ने विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व के विषय में बताते हुए भविष्य में खेल के क्षेत्र में अग्रसेन गु्रप को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। डॉ.ओपी राठौर ने खेल व शिक्षा को एक साथ जोडक़र छात्र-छात्राओं को सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया साथ ही रिशांक राठौर ने युवा पीढ़ी के लिए खेलों की आवश्यकता से परिचित कराया। इसके साथ ही गु्रप के सभी संस्थाओं के इंडोर व आउटडोर खेल के विजेताओं के बीच रोमांचक मैच खेले गए जिसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों सहित दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं चैस, कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने-अपने हुनर दिखते नजर आए।
खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी में श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय गंज, खो-खो में श्री अग्रसेन महाराज आईटीआई, रेस में माईंडस आई इंटरनेशनल स्कूल, बैडमिंटन में श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एडं कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जलेबी रेस में एसएएमवी स्कूल विजेता रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को गु्रप के अध्यक्ष डॉ.ओपी राठौर, संचालक अनिल राठौर, सचिव रिशांक राठौर द्वारा पुरूस्कृत किया गया। अंत में श्री अग्रसेन महाराज आईटीआई प्राचार्य श्री चौबे द्वारा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण सहित शाला प्रबंधन मौजूद थे।