गंज के व्यापारियों और समाजसेवियों ने सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक विनोद डागा, जिला प्रशासन को धार्मिक आस्था के केन्द्र और पर्यावरण एवं जल संरक्षण को देखते हुए पीपल का बड़ा हरा-भरा पेड़, कुंआ एवं उसके नीचे स्थित मंदिर को सुरक्षित रखने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में युधिष्ठिर शर्मा और अनिल गुबरेले ने बताया कि सब्जी मंडी रामलीला मैदान गंज बैतूल के पास (बीजासनी माता मंदिर के पीछे) स्थित विशाल हराभरा पीपल का पेड़, बरसों पानी से भरा प्रचीन कुआं एवं उसके नीचे शिव मंदिर स्थित है। जो इस क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम जनता की आस्था का बड़ा केन्द्र है। यहां प्रतिदिन सुबह-शाम पूजन, आरती की जाती है और गर्मी के दिनों में इस क्षेत्र के लिए यह कुंआ जल का बड़ा जल स्त्रोत है।
समाजसेवी राजेश मदान व शैलेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि इस स्थान पर नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा काम्प्लेक्स निर्माण के चलते मंदिर को ना तोड़ा जाए और कुंए को नहीं मूंदा जाए और हरे-भरे पीपल के पेड़ को भी यथावत रखा जाए। क्योंक यह पर्यावरण संरक्षण और आस्था का मामला है। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार जो हमें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है, इसके तहत उक्त स्थान को सुरक्षित रखा जाए।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जनमानस की आस्था को देखते हुए उक्त पेड ना काटा जाए, कुंआ ना मूंदा जाए और ना ही मंदिर को तोड़ा जाए। ज्ञापन सौंपते समय सोहनलाल राठौर, विवेक मालवीय, शेषराव पंवार, संदीप पंवार, भूरा राठौर, जितेन्द्र जैन, ब्रजेश तिवारी, सोनू साहू, प्रभु कुमार, तालिब खान, मनान अग्निहोत्री, दिलीप भोंडे सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे।