स्व. एस.एस. तोमर स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का चौथा दिन आयोजन समिति सदस्य अजाब झरबड़े, ने बताया प्रतियोगिता में आज पांच मैच खेले गए पहला मैच होशंगाबाद और धार के मध्य खेला गया जिसे होशंगाबाद 5-2 के अंतर से जीत लिया मैच के मुख्य अतिथि लोक बहादुर ,मध्यप्रदेश हॉकी सचिव ,गुलाब राने ,रूपेश मालवी ,दूसरा मैच गोरखपुर और लखनऊ के मध्य खेला गया जिसे लखनऊ मे 4-0 से जीत लिया इस मैच के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र गोठी ,श्री गौर सर ,तीसरा मैच बैतूल और जबलपुर के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक काफी संघर्ष के बाद जबलपुर ने इस मैच को 2-0 से जीता इस मैच के मुख्य अतिथि आनंद प्रजापति जी ,नगरपालिका उपाध्यक्ष ,छुट्टन पाल चौथा मैच सिवनी और होशंगाबाद के मध्य खेला गया जो बहुत ही कशमकश भरा रहा अंतिम समय तक दोनों ही टीम लगातार एक दूसरे पर प्रयास करती रही यह मैच सिवनी ने 5 – 3 से जीता मैच के मुख्य अतिथि बंटी मोटवानी , राजेश वड़ियालकर, प्रवीण गुगनानी , पांचवा मैच हरियाणा और देवरिया के बीच खेला गया जिसमें यह मुकाबले को 3 – 1 से देवरिया ने जीत लिया
प्रतियोगिता सदस्य रिजवान उल्ला ने बताया कि कल प्रतियोगिता में चार मैच खेले जाएंगे जो सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होंगे पहला मैच लखनऊ / देवरिया ,बैतूल /अमरावती,जबलपुर / सिवनी के मध्य और आखिरी मैच प्रथम दो मैचों की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा
इन मैचों में निर्णायक की भूमिका प्रवीण यादव, राजेश शिवहरे ,सफी उल्लाह खान ,राजेश गढ़वाल ,प्रवीण पसेरिया ,अशरफ खान, कैलाश कोल, जाकिर अली, के द्वारा निभाई गई