बैतूल। प्रधान डाक घर बैतूल परिसर में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 अगस्त 1947 को देश के विभाजन की स्मृति में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस नगर के गणमान्य वरिष्ट सेवानिवृत्त नागरिकों की उपस्थिति में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभाजन के समय घटित हुयी त्रासदी को दर्शाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छों से विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा रिबॅन काटकर एवं मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
अतिथि समाजसेवी एवं ब्यूरोचीफ निरन्तर सत्य समाचार पत्र अरविन्द मालवीय, सेवानिवृत्त अधीक्षक कलेक्ट्रेट बैत्ूाल ए कोसे, दिलीप कुमार सोनी, संजय पात्रीकर, श्रीराम खाण्डवे एवं पत्रकार प्रदीप मालवीय एवं वरिष्ट गणमान्य नागरिक जन द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया और संबोधित किया। कार्यक्रम में उपसंभागीय निरीक्षक मुलताई दीपक चौकसे, उपसंभागीय निरीक्षक बैतूल घनश्याम बरखानिया, डाकपाल बैतूल विनोद कुमार विश्वकर्मा, संजय ठाकुर, सुधाकर घोडक़ी, श्री नरवरे आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों का आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। दीपक चौकसे द्वारा आभार व्यक्त किया।