बैतूल। छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में राष्ट्रीय संतों की तीन दिवसीय सत्संग संगोष्ठी दीक्षा पादूका पूजन श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें पूरे भारत वर्ष से विख्यात संतों सहित परमपूज्य अनंत श्री विभूषित जगत गुरू शंकराचार्य भगवान गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने सनातन धर्म पर अपने विचार व्यक्त किए। सत्संग राष्ट्रीय हिन्दू सेना बैतूल के पदाधिकारी और सदस्य पहुंचे। संगठन के प्रांत मीडिया प्रमुख सूरज खडिय़ा ने बताया कि सत्संग में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश अध्यक्ष पवन मालवीय, गोलू उघड़े, पंडित चन्द्रमोली, हेमंत पाटिल, ने शंकराचार्य का आर्शीवाद लिया।
सवाल पर बोले शंकराचार्य-निंदकों की परवाह ना करें
जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने शंकराचार्य ने प्रश्न किया कि हमारा संगठन विगत कई वर्षो से सनातन धर्म की रक्षा, गौ रक्षा, लव जिहाद, धर्मांतरण आदि विषयों पर कार्य कर रहा है परन्तु हिन्दू धर्म के ही कुछ लोगों द्वारा हमारी निंदा की जाती है। जिस पर शंकराचार्य ने कहा कि कोई कितनी भी निंदा कर ले फर्क नहीं पड़ता आप सनातन धर्म के लिए कार्य करते रहें। जो कहते हैं उनकी बातों को अनसुनी कर दो। ईश्वर आपके साथ है हमारा आशीर्वाद आपके साथ है। गोलू उघड़े ने प्रसिद्ध श्री महावीर देवस्थान के विषय में अवगत कराया गया। महाराज जी का श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने भी संगठन की प्रशंसा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।