बैतूल। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा रेलवे स्टेशन बैतूल में नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चित्रों के द्वारा तंबाकू के नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। शुभारंभ अवसर पर बीके अर्चना बहन ने बताया कि तंबाकू एक धीमा जहर है जिसमें निकोटिन पाया जाता है। इसको तो गधा जानवर भी नहीं खाता और मनुष्य जैसा समझदार प्राणी अपने हाथों की लकीरों को मिटा-मिटा कर खाता है।
सिगरेट पीने में अपनी शान समझते हैं और बीड़ी से अपने कलेजे को जला रहा है जिससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां होती है और वे अकाल मृत्यु के गर्त में जा रहे है। इसलिए इस तंबाकू को आज से ही न लेने का संकल्प करें। ब्रह्मा कुमारीज द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग मेडिटेशन से संकल्पों को बल मिलता है। इसे सीख कर सदा के लिए नशे से मुक्त हो जाए। रेलवे स्टेशन पर इस व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी का शुभारंभ स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल, निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल राजेश बनकर, बीके सविता, बीके प्रतिभा, एवं बीके अर्चना के उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बीके अर्चना ने सर्व को संबोधित किया एवं बीके सविता बहन ने सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। स्टेशन पर अनेक यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों ने इस प्रदर्शनी को देखकर नशा मुक्त होने का संकल्प लिया। स्थानीय रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों ने ब्रह्मकुमारीज द्वारा मानव हित में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।