बैतूल। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भाग्य विधाता भवन द्वारा नशा मुक्ति जागृति अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने सभी को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और किस प्रकार से आज तंबाकू जैसा जहर मनुष्य के जीवन को खत्म कर रहा है। लोग टेंशन और डिप्रेशन में आकर तंबाकू, गुटखा, जर्दा बीड़ी, सिगरेट का सेवन करते जा रहे है और अपने शरीर को कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त करते जीवन को खत्म कर रहे हैं। मंजु दीदी ने कहा कि नशे से शरीर, सामाजिक प्रतिष्ठा और बुद्धि के नाश के साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। जिसके कारण परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि जीवन को राजयोग मेडिटेशन के द्वारा तंबाकू से मुक्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने स्वयं और समाज के हर लोगों को तंबाकू और उससे बने पदार्थ से मुक्त बनाने का संकल्प किया।
