बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार घोटालों और आम जनता की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 5 अगस्त सोमवार, दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय पर जंगी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूदा सरकार की नाकामियों और उन मुद्दों का पुरजोर विरोध किया जाएगा जिनसे आम जन बुरी तरह त्रस्त है।
जिला कांगे्रस कमेटी के प्रवक्ता सुनील जेधे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिले में अतिवृष्टी से किसानों की फसले पूरी तरह चौपट हो गई हैं, कांग्रेस भूमिपुत्रों के साथ है, और उनकी बर्बाद फसल के उचित मुआवजे के लिए अंतहीन लडाई लडऩे के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा के शासन में युवाओं के साथ भी छल का पर्याय बन चुके व्यापम घोटाला की निष्पक्ष मांग की जाएगी। अवैध उत्खनन के मामलों ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने अपने आपकों माफियाओं के पास गिरवी रख दिया है। हाल ही में भाजपा सरकार के दो मंत्रियों के नाम डायरियों में उजागर होना इसका सबसे बड़ा सबूत है। धरना प्रदर्शन के दौरान सरकार की उन कारगुजारियों को भी सामने लाया जाएगा जिसमें भाजपा के गुंडे आए दिन कर्मचारियों, लिपिकऔर शिक्षकों को अपमानित और उपेक्षित हैं। प्रदेश एवं जिले में संचालित माध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरती जा रही है जो कि छोटे-छोटे बच्चों की जान से खिलवाड़ है, आदिवासी और दलितों पर अत्याचार हो रहें हैं, अटल ज्योति अभियान अभियान के विषय में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी की प्रदेश को 24 घंटे बिजली दी जाएगी ये किसानों के साथ वादा खिलाफी है। किसानों की बर्बाद हो रही फसले और विकास की रीढ़ मानी जाने वाली खराब हो रही सडक़ों का विरोध धरना प्रदर्शन में किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कल अगस्त को बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पुंहचने की अपील की है जिससे भाजपा की भ्रष्ट सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।

Betulcity.com