बैतूल। बैतूल में सोमवार को आमसभा के दौरान कांगे्रस के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ से मिल मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष लखन यादव ने ज्ञापन सौंपा। श्री यादव ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेख है कि सहकारिता के उदय से लेकर आज दिनांक तक सहकारिता कर्मचारियों की ओर केन्द्र अथवा राज्य सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि केन्द्र और राज्य की शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सहकारी कर्मचारियों द्वारा किया जाता रहा है। कमलनाथ से मांग की गई है कि सहकारी कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए एवं केन्द्रीय कोषालय से साख समिति को फंड दिया जाये जिससे की समिति कर्मचारियों का वेतन में बढोत्तरी हो सके,आदि ऐसी ही अन्य मांगे कमलनाथ के समक्ष रखी गई जिस पर कमलनाथ ने आश्वासन दिया कि आपकी जायक मांगों को पूरा किया जाएगा।

Betulcity.com