बैतूल । मप्र टेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन आज शुक्रवार से 12 अक्टुबर तक इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने 150 सदस्यों का एक दल जिला टेंट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल चौकीकर के नेतृत्व में इंदौर रवाना हुआ। इस अवसर पर श्री चौकीकर ने बताया कि सम्मेलन में टेंट व्यवसाय से जुड़ी नई तकनीक व समस्याओं आदि पर विचार विमर्श किया जाएगा।