बैतूल। हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में सदी के अद्भुत संयोग 12/12/12 दिसम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल बैतूल में किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डाक्टर डब्ल्यु ए नागले, डॉ अशोक बारंगा, गोपाल साहू, मनीष धोटे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में डॉ अशोक बारंगा ने कहा रक्तदान पुण्य का कार्य है, जिसके माध्यम से हम लोगों को नया जीवन दे सकते हैं। लोगों को इस प्रकार के आयोजन में रक्तदान कर मरीजों की दुआ प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ डब्ल्यु ए नागले ने कहा रक्तदान करने से शरीर को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है, वरन इससे शरीर में नये रक्त का संचार होता है, लोगों को अपने जन्मदिवस,शादी की सालगिरह एवं शुभ कार्यो को करने के लिये रक्तदान एक अच्छा माध्यम है। संस्थाध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि सदी का अंतिम महासंयोग 12-12-12 के 12 दिन महत्वपूर्ण हैं साथ ही इस दिन अमृत सिद्धि का योग भी पड़ रहा है। इसलिए संस्था ने यह सामाजिक सरोकार से जुड़ा आयोजन करने का निर्णय लिया है, जिसका मकसद जरूरतमंद को रक्त मिल सके।
संस्था के मनीष धोटे ने कहा कि इस संयोग तिथी पर जो रक्तदानी रक्तदान करेंगे उनके फोटो सहित नाम प्रकाशित किए जा रहें हैं। जिसका नाम ‘रक्तदान महादान 12/12/12’ रखा गया है। इस शिविर में जो भी युवा रक्तदान करेंगे, उनके फोटो किताब में प्रकाशित किए जावेंगे।
इन्होने किया रक्तदान
गोपाल साहू, यादव राव पांसे, देवेश उपराले, सीमा मिश्रा, संतोष नामदेव, संदीप बाथरी, योगेश साहू, रमेश गायकी, आशीष कालभोर, अजय वाघमारे, आशुतोष शुक्ला, नवीन नामदेव, सुरेश नगदे, सोनू बतरा, मयूर भार्गव, रश्मि भार्गव, प्रदीप पाटिल, जितेन्द्र वरकड़े, रमेश अड़लक, महेश पंवार, बंशीलाल खातरकर, दीपक सोनपुरे ने रक्तदान किया और अद्भुत तिथि रक्तदान कर सभी उत्साहित थे कि आज उन्होने पुण्य का काम किया है। संचालन युवराज गौर ने किया आभार रमेश अडलक ने व्यक्त किया।