बैतूल । नवकविता चिकित्सा एवं कल्याण समिति बाल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र अम्बेडकर वार्ड बैतूल में शाला की सुविधा को देखते हुये वार्षिक उत्सव समारोह डॉ नरेश सरदार, श्रीमती सपना सरदार, निशांत वर्मा, श्रीमती दिपाली वर्ता के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें 140 छात्र-छात्राओं को जूते मौजे वितरित किये गये। साथ ही प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें मेंहदी, पेंटिग, रंगोली, विविध वेश भूषा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम में आरती वाघमारे का सराहनीय योगदान रहा।
मंच संचालन निवेदिता धोटे एवं प्राचार्य कविता राठौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।