मां शीतला दरबार स्थापना दिवस वार्षिक उत्सव
खेड़ीसांवलीगढ। मां शीतला दरबार स्थापना दिवस वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में खेड़ीसावलीगढ में पूजन हवन, महाआरती एवं विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां जगतजननी का पदाधिकारियों द्वारा ज्योत प्रज्जवलित करके किया गया। इसके पश्चात कालका देवी जागरण ग्रप द्वारा मध्य रात्रि तक भजनों की प्रस्तुति दी गई। गु्रप की गायिका यशस्वी विश्वकर्मा ने जगमग ज्योत जले गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया वहीं रात श्याम सपने में आये, अरे द्वारा पालों कन्हैया से कह दो पर श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंर लिया।
कमलेश मालवीय द्वारा गाए नाचे तो बब्बर शेर,गजब कर डाली महाकाली तू रखना, काली काली अमावस की रात में भजन झांकी के साथ प्रस्तुत किया गया वहीं नितिन जैन ने एक बार मां आ जाओ गाकर मां भगवती का आव्हान किया। गु्रप के वरिष्ठ गायक सुनील चरडे ने दिवाना तेरा आया गाकर सांई दर्शन करवाये। कार्यक्रम का संचालन जगदीश मालवीय द्वारा एवं आभार प्रमोद गिरी, जगदीश पटेल एवं शीतला माता दरबार समिति द्वारा किया गया।