बैतूल दिनांक 13 दिसंबर 2012
जिले के प्रेमनगर पाथाखेड़ा की शासकीय बालक प्राथमिक शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी असलम पिता हैदर अंसारी की मृत्यु से संबंधित घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस बात के दृष्टिगत आदिवासी विकास आयुक्त द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य, छात्रावास अधीक्षकों एवं अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी छात्र-छात्रा को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त न किया जाये। अगर ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा-17 के तहत संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
समा. क्रमांक/53/1036/12/2012