बैतूल दिनांक 13 दिसंबर 2012
कृषि उपज मण्डियों के सामान्य निर्वाचन 2012 के नियुक्त मतदान दलों को संबंधित सामग्री वितरण केन्द्र बैतूल, मुलताई एवं भैंसदेही से 19 दिसंबर को आवश्यक मतदान सामग्री वितरित किया जाकर निर्धारित वाहनों से नियत मतदान केन्द्र के लिये रवाना किया जायेगा। मतदान उपरांत मतदान दलों को मतदान केन्द्रों से निर्धारित वाहन वापिस लेकर मतदान सामग्री वापसी स्थल पर लाएंगे। मतदान दलों को लेकर जाने एवं वापिस लाने वाहन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गये हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिये जिले में विभिन्न स्थानों पर 24 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इन चेक प्वाइंट्स पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
नियुक्त कर्मचारी मतदान दलों की वापसी तक इन चेक प्वाइंट्स पर तब तक उपस्थित रहेंगे, जब तक उनके प्रभार प्वाइंट से वे समस्त वाहन नहीं गुजर जाते, जो उस प्वाइंट के लिये निर्धारित हैं। कर्मचारी उनके प्रभार के चेक प्वाइंट्स से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी एकत्र करेंगे तथा इसकी सूचना निकटतम टेलीफोन अथवा वायरलेस के माध्यम से संबंधित रिटर्निंग आफीसर को देंगे। यदि वाहन किसी तकनीकी खराबी या अन्य किसी कारण से खराब हो जाता है तो इसकी सूचना भी तत्काल रिटर्निंग आफीसर को देना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी निर्वाचन क्षेत्र बैतूल अंतर्गत वन विभाग का नाका खेड़ीसांवलीगढ़, जय स्तंभ चौक चिचोली, वन विभाग का नाका सोनाघाटी बैतूल, पुलिस थाना शाहपुर, एमपी एग्रो कार्यालय के सामने हमलापुर चौक बैतूल, पुलिस चौकी बडोरा एवं वन विभाग का नाका चिखलार चेक प्वाइंट बनाये गये हैं।
मण्डी निर्वाचन क्षेत्र मुलताई अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय मुलताई के सामने, लाईनमेन टे्रनिंग सेंटर के सामने मुलताई, जनपद चौक आमला, जौलखेड़ा रेल्वे क्रासिंग, बस स्टेण्ड खेड़ली बाजार, बोरदेही पेट्रोल पम्प, पुलिस चौकी दुनावा, बस स्टेण्ड प्रभातपट्टन, बस स्टेण्ड रायआमला, बस स्टेण्ड मासोद एवं बस स्टेण्ड सोनोरा चेक प्वाइंट होंगे। इसी तरह मण्डी निर्वाचन क्षेत्र भैंसदेही में उत्कृष्ट विद्यालय भैंसदेही, बस स्टेण्ड चौराहा झल्लार, नंदा चौराहा, गुदगांव चौराहा एवं हिड़ली जोड़ आठनेर पर चेक प्वाइंट बनाये गये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि मतदान दलों को ले जाने वाले वाहन के गाईड इन चेक प्वाइंट के प्रभारी को जाते समय वाहन की उपस्थिति दर्ज करायेंगे, इसके पश्चात ही वाहन के गाईड वाहन को लेकर आगे प्रस्थान करेंगे। मतदान पश्चात वापसी के समय भी उपरोक्तानुसार स्थलों पर वाहनों की जांच के लिये चेक प्वाइंट प्रभारी कार्यरत रहेंगे, जहां वाहन के गाईड अपनी वापसी की सूचना दर्ज करायेंगे। चेक प्वाइंट प्रभारी वाहन के प्रस्थान तथा वापसी के पश्चात समस्त वाहनों के संबंध में अपना प्रतिवेदन रिटर्निंग आफीसर को प्रस्तुत करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक वाहन के लिये गाईड के रूप में एक-एक ऐसे कर्मचारी को नियुक्त करेंगे, जिन्हें संबंधित मार्ग का ज्ञान हो।
समा. क्रमांक/52/1035/12/2012