बैतूल दिनांक 13 दिसंबर 2012
जिला न्यायालय बैतूल में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाली वृहद लोक अदालत का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अभिनंदन कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अजयसिंह चौहान करेंगे। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अभिनंदन कुमार जैन ने बताया कि मेगा लोक अदालत में जिला न्यायालय बैतूल के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय मुलताई/भैंसदेही/आमला के लोक अदालत में रखे गये समस्त प्रकरणों में पक्षकारों को सूचना पत्र भेजे जा चुके हैं, फिर भी समय रहते किन्हीं पक्षकारों को यदि सूचना पत्र प्राप्त नहीं होती और वह पक्षकार आपसी सुलह/समझौते के आधार पर अपने प्रकरणों का निराकरण कराना चाहते हैं तो वह भी लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरणों को निराकरण करा सकते हैं।
उन्होंने जिले की जनता से अनुरोध किया है कि लोक अदालत में अपने-अपने प्रकरणों, विचाराधीन आवेदनों आदि का अधिक से अधिक संख्या में सुलह/समझौते के आधार पर निराकरण करावें तथा इस मेगा लोक अदालत का लाभ लें।
समा. क्रमांक/55/1038/12/2012