बैतूल। कृषि उपज मंडी के वार्ड नम्बर 10 (बैतूलबाजार)की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरोज शुक्ला के पक्ष में जिला निगरानी समिति चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने सेहरा में घर-घर पहुंचकर वोट मांगे। चूंकि विपक्ष की प्रत्याशी उसी गांव से है इस बात पर श्री गर्ग ने मतदाताओं को यह भी कहा कि जिन लोगों ने उसे चुनाव मैदान में उतारा है वे उसके शुभचिंतक नहीं है क्योंकि उसे नौकरी छुड़वाकर चुनाव लड़वा रहे हैं इस बात पर गांववासियों में आक्रोश भी दिखा।
श्री गर्ग के साथ प्रत्याशी के पुत्र संजय (पप्पी)शुक्ला, जिला निगरानी समिति के सदस्य रूद्र कुमार चौधरी, गांव के कांग्रेस नेता दयाल हारोड़े, पूर्व जनपद सदस्य यादोराव अमरूते, धनुषराम हारोड़े, जगदीश पटेल, कलीराम हारोड़े, लोकेश हारोड़े, बिरज लिल्लोर, कमलकिशोर लिल्लोरे, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष पियूष गर्ग, नेशनल कांग्रेस बिगेड अध्यक्ष करण ललवानी एवं सेहरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में साथ थे। श्री गर्ग ने किसी समय पूरे विश्व में प्रसिद्धी पाए कुंजीलाल किराड़ के घर जाकर उनसे भी भेंट की।
अमदर: जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने अमदर ग्राम में घर-घर पहुंचकर प्रत्याशी सरोज शुक्ला के लिए वोट मांगे। उन्होंने मतदाताओं से यही कहा कि मंडी ऐसी संस्था है जहां किसानों की बात पूरी ताकत से रखना पड़ती है इसलिए शिक्षित, मृदुभाषी, योग्य व्यक्ति को ही चुनना चाहिए।
श्री गर्ग के साथ जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश गायकवाड़, क्षेत्र के जनपद सदस्य लक्ष्मण सातपुते, सरपंच इंद्रकला पारस गायकवाड़, जिला निगरानी समिति के सदस्य रूद्रकुमार चौधरी, बैतूलबाजार के कांग्रेस नेता भोजराज मराठा, इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बब्बा राठौर, संजय शुक्ला, रामरतन निरापुरे, टीकाराम काले, धन्ना चौहान, सुनील बर्डे, वासुदेव बारमते, सुनील निरापुरे, भरत राजपूत, वासुदेव धोटे, प्रहलाद सातपुते, पंजाबराव गायकवाड़, हरि बनकर एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में थे।