बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल के तत्वावधान में संघ कार्यालय कोठी बाजार में बैठक विभाग संयोजक प्रिर्तीवर्धन चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, जिला संयोजक जतिन अरोरा के आतिथ्य में संपन्न हुई। प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने आगामी 21 जून को होने वाले युवा सम्मेलन के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि शीघ्र ही बैठकों के माध्यम से सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुय दायित्व एवं रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जायेगा। महेन्द्र साहू ने बताया कि सम्मेलन में हरदा, मुलताई एवं बैतूल से युवा सम्मिलित होंगे। जिला संयोजक जतिन अरोरा ने बताया कि सम्मेलन के मद्देनजर सभी प्रखंडों में बैठके आयोजित की जायेगी साथ ही युवओं से संपर्क किया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, विभाग मंत्री रविन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष निर्देश मदरेले, जिला संयोजक जतिन अरोरा, जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, नगर संयोजक लोकेश साहू, नगर अध्यक्ष राजेश आर्य, नगर गौरक्षा प्रमुख रूपेश यादव, कृष्णा सोनी आदि उपस्थित थे।
[sc:my_ads]