बैतूल । यूथ कांगे्रस एवं एनएसयूआई के तत्वावधान में जिला कार्यालय गंज बैतूल में एक बैठक प्रदेश सचिव एवं बैतूल लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र मेहरा के आतिथ्य में संपन्न हुयी। जिसमें श्री मेहरा ने विगत दिनों से जिले में चलाये जा रहे धरना, ज्ञापन, जुलूस प्रदर्शन की सरहाना करते केन्द्र एवं राज्य शासन नीतियों के विरोध में आज 21 मई, गुरूवार को दोपहर 12 बजे मिलानपुर टोल बेरियर पर चक्का जाम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। इस चक्का जाम में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारियों के पहुंचने की संभावना है।
संगठन की मुख्य मांग है कि बैतूल जिले में कुल 3 टोल बेरियर हैं, और 7 बेरियर की तैयारी की जा रही है। बैतूल एक आदिवासी जिला है एवं आय के संसाधन समित है इसके मद्देनजर बैतूल जिले के रहवासी को टोल टैक्स में छूट दी जाये। बैठक में प्रमुख रूप से युवा नेता निलय डागा,यूवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष लवलेश बब्बा राठौर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर,आईटी सेल बैतूल अध्यक्ष आकाश भाटिया, मिथलेश राजपूत सहित सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[sc:my_ads]