बैतूल । अपने धरने के 232वें दिन सेवा निवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे ने जिला पालक मंत्री बैतूल को अवगत कराया कि उन्होने अनेकों बार राष्ट्रपति से लेकर कलेक्टर तक को ज्ञापन, पत्र व दर्जनों शपथ पत्र सौंपे हैं परन्तु उनकी जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होने कहा कि उनके धरने के 232 दिन पूर्ण हो चुके हैं, सर्दी, आंधी, तूफान, ओला वृष्टि के बाद तापमान 43 डिग्री है परन्तु आज तक न्याय तो दूर कोई जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि ने धरना स्थल पर मेरी सुध तक नहीं ली बल्कि चार बार धरना स्थल से फ्लेक्स चोरी जरूर हुआ है, जिसकी शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होने कहा की व्यवस्था के कारण मुझे 43 डिग्री में भी धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होने अपनी मांगों के शीघ्र निराकरण की बात कही।
[sc:my_ads]