चार विषयों में की विशेष योग्यता प्राप्त
बैतूल। अष्टविनायकम, टिकारी बैतूल में कक्षा 12वीं की छात्रा अनुष्का श्रीवास ने चार विषयों में विशेष योग्यता हासिल करते हुये अंग्रेजी में 76 अंक, हिन्दी में 85 अंक, गणित में 90 अंक, भौतिक में 77 अंक, रसायन में 73 अंक प्राप्त करते हुये 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। नागरिक बैंक प्रबंधक नवीनत श्रीवास (डूडू दादा) की बेटी की इस सफलता को बैतूल सेन समाज उत्थान समिति ने सराहना करते हुये बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर समिति जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने कहा की अनुष्का समाज के बच्चों के प्रेरणा का कार्य करेगी। उनकी इस सफलता पर समाज के रमेश झाड़पे, भिखारी लाल श्रीवास, पूरन लाल रायपुरे,यशवंत सोनकपुरिया, रामप्रसाद मन्नासे,ओपी श्रीवास, शैलेन्द्र श्रीवास,रोहित श्रीवास, रमेश झाड़पे, मथुरा जयसिंगपुरे, गजानंद उच्चसरे, सुनील सोनकपुरिया, प्रहलाद बघेले, भगवानदास बोरकर, सदन कुरावले, प्रमोद अम्बुलकर, हरिओम सोनपुरे, मुन्ना सोनकपुरिया, संजु श्रीवास, रामेश्वर श्रीवास, जयपाल नरेले, उदल प्रसाद जयसिंगपुरे, गोलू सुरे, कैलाश चौहान, ललित चिन्टु मदारपुरे, गणेश बंदेवार, मधु रायपुरे, प्रकाश सुरे आदि ने बधाई प्रेषित की है।
[sc:my_ads]