बैतूल। मेमन जमात बैतूल के तत्वावधान में आज 24 मई, रविवार को हॉटल आईसीइन में शाम 5 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। जमात के मीडिया प्रभारी आरबी मेमन ने बताया कि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के जोनल सेकेट्री याकूब मेमन इंदौर शिरकत करेंगे। बैठक में समाज द्वारा देश भर में चलाये जा रहे अभियानों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। श्री मेमन ने सभी स्वजातीय बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
[sc:my_ads]