बैतूल। सत्र 2014-15 हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में संकुल केन्द्र खंडारा अंतर्गत हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोत्तम 76 प्रतिशत अंकों के साथ प्रीति प्रमो डिगरसे राठीपुर की छात्रा ने संकुल में टॉप किया है। वार्षिक परीक्षा से पूर्व शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक डीपी द्विवेदीके द्वारा घोषणा की थी की जो भी विद्यार्थी संकुल में कक्षा 10वीं में टॉप करेगा ऐसे विद्यार्थी को 250 रूपये प्रतिमाह की दर से 20 माह तक प्रतिभा छात्रवृत्ति तथा 1100 रूपये स्टेशनरी क्रय करने हेतु नगद राशि प्रदान की जायेगी। 31 अगस्त 2015 को सेवा निवृत्त होने वाले प्रधान पाठक श्री द्विवेदी द्वारा 6100 रूपये का एकाउंट पेयी चैक संकुल प्राचार्य खंडारा के नाम से प्रदान कर दिया है। गौरतलब है कि श्री द्विवेदी विद्यार्थी जीवन आर्थिक संकटों में बीता था। उन्होने कठिनाईयों के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणासी की शास्त्री परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त की थी। अपनी सेवानिवृत्ति के मात्र 3 माह पूर्व इस तरह एक शिक्षक के योगदान की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
[sc:my_ads]