बैतूल। लायंस क्लब 323 जी टू के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन परमजीत सिंह बग्गा को चूना गया है। इनका कार्यकाल 1 जूलाई 2015 से 30 जून 2016 तक रहेगा। इनका शपथ ग्रहण समारोह अमेरिका के होनोलुलु (विश्व का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल) में होगा इनके साथ पूरे हिन्दुस्तान से 68 डिस्ट्रीक्ट गवर्नर भी शपथ लेगें। इन गवर्नरो का शपथ ग्रहण अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जित्सु हिरो यामाडा (जापान द्वारा) दिलाई जाएंगी। विदित है कि लायंस क्लब विश्व के 207 देशो में सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा का काम कर रहा है। इस शपथ ग्रहण समारोह में विश्व के 600 डिस्ट्रीक्ट गवर्नर सहीत 50000 हजार लोग इस अंतर्राष्ट्रीय शपथ ग्र्रहण समारोह में पहुंचेंगे। लायन परजीत सिंह बग्गा ने लायंस क्लब बैतूल में कोषाध्यक्ष, सचिव, अध्यक्ष रहने के बाद जोन चेयरमेंन, रिजन चेयरमेन सहित क्लब के अनेक पदो पर रहकर अनेक समाजिक कार्यक्रम कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर बैतूल क्लब को गौरव दिलाया है।
पिछले 75 वर्षाे के इतिहास में बैतूल से पहली बार कोई श�स इस पद पर पहुुंचा है। श्री बग्गा की इस उपलब्धि पर जितेन्द्र कपूर, दिनेश महस्की, मनीष ठाकुर, विवेक पटेल, केके वर्मा , एचएस रघुवंशी, पदमा साहू, संतोष जायसवाल, राजेन्द्र सैनानी, अभिमन्यू श्रीवास्तव, मनीष माथनकर, जितेन्द्र महाजन,मनोज शुक्ला, प्रताप देशमुख, निर्मला डागा, शकुन्तला जैन, हेमन्त शर्मा, अल्का तातेड़, मोहन अग्रवाल, वन्दना शुक्ला,विनोद डागा, शिवप्रसाद राठौर, छबिलदास मेहता,उषा द्विवेदी, रामप्रकाश गुननानी, योगी खण्डेलवाल, राजीव भार्गव, नीलम दुबे, गोपाल साहू सहित लायन साथियों ने बधाई दी है।