बैतूल। मप्र जन अभियान परिषद् बैतूल के मार्गदर्शन में स्वै’िछक संगठनों एवं आम नागरिकों के सहयोग से छोटे नदी, नालों व सरोवरों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु निरन्तर 21 दिनों से स्व’छता हेतु श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक श्रीमति प्रिया चौधरी ने बताया कि मप्र जन अभियान परिषद द्वारा सभी विकासखण्डों में 1-1 नदी का चयन किया गया है। बैतूल विकासखंड द्वारा चयनित सांपना नदी के विभिन्न स्थानों बैतूल बाजार, अनकावाड़ी, मिलानपुर में विगत् 6 मई से निरन्तर श्रमदान द्वारा स्व’छता अभियान चलाया जा रहा है।
विगत् 18 मई से बैतूल शहर के बड़ा तालाब पर भी स्व’छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के स्वै’िछक संगठन, समाज सेवियों के साथ छोटे-छोटे ब’चे भी बड़े उत्साह से श्रमदान कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं। जिसके अन्तर्गत आज 21 वे दिन श्रमदान कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटील, तहसीलदार श्रीमति अलका एक्का, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् श्रीमति प्रिया चौधरी, विकासखंड समन्वयक अनिल बोबड़े, स्वै’िछक संगठनों के प्रतिनिधि अवनीश पाटनकर, डॉ. सिकदार, रवि यादव, संतोश पवांर, इंद्रदेव कवड़कर, श्रीमति निलिमा नंदनवार,अनिल मिश्रा, श्रीमति प्रतिभा उईके, श्रीमति नीता आर्य, तिलकराज बतरा, मनीष सोनी, तुलसीराम परिहार, श्रीमति ललिता हेड़ाऊ, सुरज दांडगे, राहुल लिखार, आदित्य पाटनकर, कु. मयुरी पाटनकर, शिवम पवांर, रौनिक पवांर एवं जन अभियान परिषद् के दिनेश पवांर, रूपेश भुमरकर, राजेश अलोने, पुनित दवंडे शामिल हुए।