बैतूल। गत रात्रि पुराना रोजगार कार्यालय में संपन्न हुई शादी समारोह में नई पीढी दूल्हे मयंक आर्य व दुल्हन आकांक्षा आर्य को मंच पर पौधे का उपहार देकर इन्हें सहज कर रखने का संकल्प दिलाया गया। पौधा भेंट करते समय कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे, नेमीचंद मालवीय, निर्देश मदरेले, शैलेन्द्र बिहारिया, दीप मालवीय, प्रकाश मालवीय उपस्थित थे। श्री अवसर पर रंजीत शिवहरे ने कहा कि आज समाज को ऐसे ही सामाजिक सरोकारों से संबंधित उपहारों की आवश्यकता है। प्रेमशंकर मालवीय ने कहा कि नई पीढि़ को पर्यावरा का महत्व जानना जरूरी है। दुल्हन आकांक्षा आर्य ने कहा कि मैं प्रतिवर्ष रक्तदान करती हूं। यह उपहार अमूल्य है हम दोनो इस उपहार को हमेशा सहज कर रहेंगे।
5 जून को लगेगी पर्यावरण प्रदर्शनी
कलयुरी समाज, अटल सेना, राज नर्सरी के तत्वावधान में 5 जून को पौधों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। जो नागरिक बैंक के सामने राज नर्सरी पर होगी। जिसमें 500 से ‘यादा पौधों का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें राशियों के अनुसार कौन सा पौधा हमारे जीवन के लिय शुभ है आदि बताया जायेगा।