जिला जनसंपर्क कार्यालय ,समाचार बैतूल, दिनांक 26 मई 2015 , कर्मचारियों को मिले बीमा योजनाओं का लाभ
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने जिले के समस्त कर्मचारियों को पात्रता अनुसार प्रधानमंत्री जीवन ‘योति बीमा अथवा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों की जवाबदारी होगी कि वे अपने कर्मचारियों का पात्रता अनुसार बीमा कराएं।
बीमा योजनाओं का ‘यादा से ‘यादा हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश
बैतूल, दिनांक 26 मई 2015
कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने जिले के समस्त बैंकर्स को ‘यादा से ‘यादा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ‘योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ देने के निर्देश दिए है। मंगलवार को आयोजित बैंक अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि बैंकर्स ग्रामीण क्षेत्रों तक इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें एवं ‘यादा से ‘यादा पात्र हितग्राहियों का बीमा करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सौरभ कुमार सुमन भी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर ने अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंकर्स से लक्ष्य अनुसार उपलब्धि हासिल करने की अपेक्षा की।