बैतूल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैतूल नगर का वार्षिक उत्सव एवं दण्ड प्रहार महायज्ञ आज दिनांक 16 दिसम्बर दिन रविवार को शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक न्यू बैतूल स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में संघ की दैनिक शाखाओं में होने वाले शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें नि:युद्ध, दण्ड संचालक, योगाचाप, सूर्यनमस्कार, योगासन, व्यायाम योग, समता, दण्ड प्रहार, गीत प्रार्थना आदि का प्रदर्शन किया जाएका। इस अवसर पर मुख्य वक्ता का विषय ‘वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य एवं संघ’ पर उद्बोधन होगा। कार्यक्रम के अंत में संध के अखिल भारतीय योजना अनुसार दण्ड प्रहार महायज्ञ किया जाएगा।
जिसमें नगर के स्वयंसेवको द्वारा एक लाख दण्ड प्रहार लगाए जाएगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नगर शाखा बैतूल ने सभी से अनुरोध किया है कि संघ द्वारा राष्ट्र जागरण के इस पुनित कार्य में सपरिवार सम्मिलित होवें।