बैतूल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में किया गया है। शिविर में शामिल बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, शहडोल, उमरिया जिलो के ब’चों को आज विभाग द्वारा विदाई दी जाएगी। गत एक मई से संचालित शिविर में पांच से अधिक जिलो के प्रशिक्षणार्थियों को कराते कोच महेन्द्र सोनकर द्वारा प्रशिक्षित किया गया। रा’य स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर में ब’चों ने क्या सीखा इसकी परीक्षा भी खेल एवं कल्याण विभाग अधिकारी रुबिका दीवान के निर्देशन में कराते हॉल में आयोजित की गई। इस दौरान ब’चों ने कराते के दांव पेच दिखाएं। किक और पंच एक दूसरे पर आजमाएं।
प्रतियोगिता के माध्यम से कराते प्रशिक्षण में सिखाई गई तकनीकियों का निरीक्षण एवं परीक्षण मप्र कराते एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरएस तोमर एवं बैतूल कराते संघ सचिव आर तारण द्वारा किया गया। माइनस 5 से माइनस 18 वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्व कराते महासंघ के नवीन नियमानुसार आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को हॉकी संघ अध्यक्ष सीए प्रदीप खण्डेलवाल, खेल प्रेमी गोकुल सरले एवं रेवाशंकर पंडाग्रे द्वारा सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं – माइनस 7 में – वंश पदम, अलकेश, पीत पंवार, माइनस 10-सोहन धनंजय पंडागे्र, अभिषेक, माइनस 13- अर्जुन, विकास रावते, अमित, माइनस 16 – सूर्यप्रकाश, आशिक, जितेन्द्र, माइनस 19 – दीपक राकेश मासतकर, शुभम नागले, माइनस 18-चन्द्रशेखर, दिनेश, सागर खातरकर शामिल है।
बालिका वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता-माइनस 8 – हर्षिता पंवार, मनीषा उइके, माइनस 10- रिषा पंवार, मनीषा उइके, खुशबू, माइनस 13- श्रोति सिंह, स्वाति मोहबे, प्रियंका चोपड़े, माइनस 15- दीक्षा रघुवंशी, शैल वर्मा, अंजली, माइनस 16-शिवांगी, किरण, काजल, माइनस 17-रामवती, श्रुति सोनी, रोशनी पंवार, माइनस 18- प्रभा, पूजा, श्रद्धा पंवार शामिल है।